Categories
Stories in English Stories of Cities

Khurd, Kalan, Baas and many more

There are many languages in the world like Sanskrit, Hindi, English, Bangla, Gujarati, Urdu, Marathi, Telugu, Malayalam, Punjabi, Oriya, German, French, Italian, Chinese. One of the important factors for India becoming ‘The India’ is the combination of many dialects and languages. It believed that Sanskrit is the formula language of all our Indian languages.

There are two ways to express a language, oral and written; Oral through interaction in the form of speeches and prompting, and writing through the script. However, language evolved for expressing the objects of material life, human behaviour and thoughts. It does not always remain the same, other dialects from ​contact languages come into the main languages. The affectionate relation of people towards life is because of the language. The basis of any civilized society is its developed language.

Hindi Khari Boli (Common Dialect of Hindi) has developed its vocabulary by mixing other sub-languages, Sanskrit and other contemporary foreign languages but the various forms of the grammar of Hindi have remained their own. In Hindi, words from foreign languages ​​like Arabic, Persian, English have also been incorporated based on usage and based on practice. Language is not permanent, it keeps on changing while in contact with people of other languages.

The local form of a language spoken in a limited area is called a dialect, also known as a sublanguage. It has been said for India that water changes on every Kos and the dialect on five Kos. There are a change of dialect every five to seven miles. The limited, undeveloped and common colloquial form of language is dialect. Dialects are area-specific, don’t have literature, no grammar and no dictionary, whereas language is spoken in a wider area, it has grammar, dictionary and literature written in it. If the area of a dialect starts expanding due to conservation and other reasons, then literature starts being written, the language begins to form, its rule of grammar begins to be determined.

Rajasthani language is also known as a dialect in India. Indian languages ​​are in Schedule 8 of the Indian Constitution. Rajasthani is not a language in Schedule 8, when it was discussed in the Parliament while making the constitution, due to the negligence and absence of the leaders of Rajasthan, the Rajasthani dialect could not be discussed and accepted. It has been left from being included in the schedule initially and even after that due to the lack of perseverance of the leaders; they have not been able to get it to attest in Schedule 8 till today. Even if some debate arises, due to lack of support, the matter has not been solved to date.

While roaming in Rajasthan, you will read some words repeatedly suffixed with the names of villages and cities in Rajasthan. You will wonder these words are coming again and again and are unique. These words are from the Rajasthani language but are not popular now, once were much in vogue throughout Rajputana. That is why some special words are associated with the names of these places. Those words are Khurd, Kalan, Bas, Garh, Pura, Dera, Thikana, Sar, Ner, Gudha, Dwara. All these words have some meaning to be there but hardly people are aware of their meaning, so it is important to know about them,

Rajasthan consists of the Aravalli ranges from South West to North East. These ranges extend from Mount Abu to Delhi, which is highest in Mount Abu and becoming smaller at regular distance ends between Alwar and Delhi. It extends in half of the state, that, it divided Rajasthan into two parts, East Rajasthan, East of Aravalli and Western Rajasthan West of Aravalli. It also has a wonderful contribution to stopping the spread of the Thar desert. A mountain range formed by joining many mountain ranges. Rajasthani calls Dungar or Dungra to small mountains. Mountain ranges plains in foothills and many upper-level plains. There is a desert in the west and fertile land in the east of Rajasthan.

Khurd
These are mainly areas that are in one’s foothills. It can be in the foothills of the mountains can be outside a palace or fort but adjacent to them. These are small villages or towns which doesn’t have administration bigger than the gram panchayat. Most of the Khurd named areas or Khurd suffix villages are in the foothills of the mountains. All these villages have a natural bottom lake or pond used there for irrigation. These areas can never be big, enough inflow of rainwater from the mountains makes them more fertile, the waterlogging prevents the settlement of more population. Most of such names are in the Leeward region of the mountains. Some examples of Khurds are Bagru Khurd, Singoda Khurd, Ramjipura Khurd, Sadwa Khurd.

Kalan
Kalan and Khurd have the relationship of twins. Kalan is a large area or big town whose administrative size can be up to Tehsil. Kalan is the area outside the city but in the same district or manor. These are self-dependent in most of the cases, the city is so far away from them that it is not possible to visit for daily and monthly need, so here all those things are found in small proportion. Which caters to almost all our requirements many Kalan also has vehicle showrooms. There are always Khurds around Kalan. Kalan’s boundary touching the city so far is not possible till now some Kalan can bordering with Jaipur City soon. The mountain Kalans are the areas settled at enough height that there wouldn’t be any waterlogging occur and ease of light and roads. Kalan’s are the trade centres in those areas and there is good connectivity from here to all the places. Beyond the jurisdiction of the Gram Panchayat, the Khurds depend on them. Wherever there is Kalan, there will be Khurd. Both of them may have the same name by applying Khurd or Kalan in the name or suffix. Some examples are Bagru Khurd-Bagru Kalan, Manota Khurd-Manota Kalan. , Bhainswata Khurd-Bhainswata Kalan, Dhadhot Kalan-Dhadhot Khurd, Dumoli Khurd-Dumoli Kalan, Ghardana Khurd-Ghardana Kalan, Pacheri Khurd-Pacheri Kalan, Bhanpur Kalan, Bhavgarh Khurd-Bhavgarh Kalan.

Khurd and Kalan are mainly Persian language words whose meaning used to be small and big, gradually to linguistic change. These have become indigenous words keeping original meaning is the same while the usage has become slightly different.

Baas/Vaas
Rajputana or Rajasthan maintains a large area within, because of the limited cultivation of food and water, the settlements used to be very far, when people used to go from one place to another by their means, at that time the journey took many days. Therefore they used to stop for the night at many places along the roads, resting places used to have small settlements surrounding the cities from all sides as the travellers could take any route from any direction. These settlements used to be so small that they could not even be called a Dhani. These settlements had buildings for night stay and maintained by a family, mainly the cowherds or shepherds as they could provide food for the travellers with their cattle products. Rajasthan mostly has Jats and Gujjars as the cowherds and shepherds, so only Jat and Gurjar communities reside in all Bass. There are also palaces and jagir of Jaipur around these residences. Baas was also important for security and there used to be outposts of the raj or jagir; or it would be more appropriate to say that the passengers used to rest for the night near the security checkpoints and some people used to live there for the care and food of those passengers, due to which those places were called Bass. The word Basti abbreviated the name, Baas. This bass or habitat was for ordinary travellers. The royal riders used to stay in their jagirs because of the speed otherwise they used to take their camps with them tied up somewhere near the habitat. Some examples of bass/bass are Golya ka bass, Kapadiabas, Mehndi ka bass, Rajawas, Durjaraniyawas, Jatan ka bass.

Gadh
These are the places surrounded by the walled area or whose settlement has been in fortification, jagirdars and kings built and settled them. The summer and winter residence of the Maharajas used to be different in manors and princely states. There used to be many palaces of the Maharajas. The palaces outside the city were called Garh in which goddesses compulsorily resided. Many holy and famous places of Goddess are near all the fortifications. Some examples of the famous fortifications are

  1. Mehrangarh of Jodhpur – Chamunda Devi
  2. Madhavgarh of Jaipur – Ashawari Devi and Nai Ke Nath, Ramgarh – Jamuvay Mata, Achrol Garh – Kalka Mata, Jaigarh – Shila Devi
  3. Bhangarh – Narayani Mata of Alwar, Ajabgarh – Mansa Mata
  4. Kumbhalgarh of Chittor – Kheda Devi
  5. Ranthambore – Chauth Mata and Lohgarh of Bharatpur – Chavad Devi
    There are more numerous examples of these.

All these bastions have been the headquarters of the army and have their importance even today.

Pura
Puras have been the main cities because of their vastness and necessity have been called Pura or Pura. They settled by some Maharaja or Jagirdar administrative jurisdiction extends to Municipality, Municipal Corporation and Metropolitan Corporation. All these are the villages or towns of the main jagirdars or servitors of the city. They have the markets, many temples, army headquarters, many resources, everything. Examples of pura are Jaipur – founded by Jai Singh, Jodhpur – by Rao Jodha, Udaipur – founded by Maharana Udai Singh. Jaipur itself has many Pura settled by the Jagirdars. Harnathpura, Jaisinghpura, Lalpura, Jagatpura, Kanakpura are all the villages inhabited by the generals of Jaipur.

Dera
Those areas or villages around the city where the king used to go for hunting, play or excursion and put his tents. It has the name of the same Dera today is known as Dera Gaon. These are all small villages or dhanis. Now, there are some majestic Havelis in Dhani at the hunting places. Some examples of deras are Dera Viratnagar, Dera Kumbhalgarh, Dera Amer, Dera Alwar, Dera Baghdad, Dera Sarna Dungar, Dera Nangla.

Thikana
A state is a defined area that is the jurisdiction of that state where the rules and laws of that state apply. To help the king in the administration of these princely state there were many jagirdar, whose jurisdiction was their jagirs. They are called the Thikana of those jagirdars. This practice is in the entire Rajputana or Rajasthan Jagirdars consider it an honour to add the name of their abode at the end of their name. There is a rule, that the one on the throne deserves to suffix Thikana in their name. If the eldest of the three brothers would sit on the throne, then only his lineage can suffix Thikana with name. With the crowing of the eldest brother, the rights of the families of the younger brothers go away, but being a paternal society, the younger brothers can suffix Thikana because of their father. All jagirs are Thikana examples, Thi. Kanota, Thi. Samod, Thi. Alsisar, Thi. Mundota, Thi. Rawatsar, Thi. Chaksu.

Sar
This suffix is ​​prevalent mainly in Shekhawati and Marwari region. This area is reaching the municipality administration and is continuously growing. Sar comes at the end of the names of the main villages and towns in Shekhawati and Marwar. Sar can be as big as Khurd, Kalan and Garh. All sars have a speciality that these have been the birthplaces of the generals or the main fighters of the princely states. All of them have a specially favoured god or a local deity whose glory will be very famous in that area because they have protected that area in some or other way. For example, Salasar – Salasar Balaji, Jasrasar – Jasrai ji, Kanasar – Kanasar Mai, Lunasar – Jambhoji (local god), Raisar – Raiji Bhomia, Jagannathsar – Sangia Mata.

Gudha
There are many Gudhas in Rajasthan that can be a suffix and also the name. Almost all the districts have one Gudha. Gudhas are said to be hiding places for thieves, dacoits, robbers and crooks who lived in the outskirts of the princely states of Rajasthan; but it has to be accepted that there used to be honesty in dacoity and these dacoits used to rob only wealthy people. They’re also used to be a frontier of dacoits, by a rule and by law, which they did not cross if any Brahmin, poor Vaishya or Kshatriya came in front, dacoits used to help them and not rob them too. From time to time, they used to face the army of the Jagir or the princely state. Therefore, they choose places where it was naturally easy for them to hide like forests, hilly areas, dungars, wet areas. If their whereabouts discovered, they would go on guerrilla warfare if they can fight and in defeat can run away easily. Today, there is no robber anywhere, but the hiding place of famous bandits is still famous as Gudha. In all the districts of Rajasthan, these hiding places are Gudha village or Gudha tehsil and the nature of the people there is something similar even today.

Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Khurd, Kalan, Baas

संसार में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, बंगला, गुजराती, उर्दू, मराठी, तेलगू, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, जर्मन, फ्रेंच, इतालवी, चीनी जैसी अनेक भाषाएँ हैं। भारत अनेक बोली और भाषाओं से मिलकर ही भारत राष्ट्र बना हैं। ऐसा माना जाता है कि संस्कृत हमारी सभी भारतीय भाषाओं की सूत्र भाषा है।

भाषा के दो प्रकार होते है, पहला मौखिक व दूसरा लिखित; मौखिक भाषा आपस में बातचीत के द्वारा, भाषणों तथा उद्बोधन के रूप में प्रयोग में लाई जाती हैं, तथा लिखित भाषा लिपि के माध्यम से लिखकर प्रयोग में लाई जाती हैं। यदपि भाषा भौतिक जीवन के पदार्थों तथा मनुष्य के व्यवहार व चिंतन की अभिव्यक्ति के साधन के रूप में विकसित हुई हैं।

जो हमेशा एक सी नहीं रहती हैं अपितु उसमें दूसरी बोलियों, भाषाओं से सम्पर्क भाषाओं से शब्दों का आदान प्रदान होता रहता हैं। जीवन के प्रति रागात्मक सम्बन्ध भाषा के माध्यम से ही उत्पन्न होता हैं। किसी सभ्य समाज का आधार उसकी विकसित भाषा को ही माना जाता हैं।

हिंदी खड़ी बोली ने अपने शब्द भंडार का विकास दूसरी जनपदीय बोलियों, संस्कृत तथा अन्य समकालीन विदेशी भाषाओं के शब्द भंडार के मिश्रण से किया हैं। किन्तु हिंदी के व्याकरण के विविध रूप अपने ही रहे हैं। हिंदी में अरबी, फ़ारसी अंग्रेजी आदि विदेशी भाषाओं के शब्द भी प्रयोग के आधार पर तथा व्यवहार के आधार पर आकर समाहित हो गये हैं। भाषा स्थायी नहीं होती उसमें दूसरी भाषा के लोगों के सम्पर्क में आने से परिवर्तन होते रहते हैं।

एक सीमित क्षेत्र में बोले जाने वाले भाषा के स्थानीय रूप को बोली कहा जाता हैं, जिसे उप भाषा भी कहते हैं। कहा गया है कि कोस कोस पर पानी बदले पांच कोस पर बानी। हर पांच सात मील पर बोली में बदलाव आ जाता हैं। भाषा का सीमित, अविकसित तथा आम बोलचाल वाला रूप बोली कहलाती हैं।

जिसमें साहित्य की रचना नहीं होती तथा जिसका व्याकरण नहीं होता व शब्दकोश भी नहीं होता, जबकि भाषा विस्तृत क्षेत्र में बोली जाती हैं, उसका व्याकरण तथा शब्दकोश होता हैं तथा उसमें साहित्य लिखा जाता हैं। किसी बोली का संरक्षण तथा अन्य कारणों से यदि क्षेत्र विस्तृत होने लगता है तो उसमें साहित्य लिखा जाने लगता हैं। तो वह भाषा बनने लगती है तथा उसका व्याकरण निश्चित होने लगता है।

राजस्थानी भाषा को भी इसी तरह एक बोली के रूप में भारत में जाना जाता है। भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भारतीय भाषाओँ को सूचीबद्ध किया गया है। जिसमे राजस्थानी एक भाषा के रूप में नहीं हैं, जब संसद में अनुसूची 8 पर विचार चल रहा था तब राजस्थान के नेताओं की लापरवाही और अनुपस्थिति के कारण राजस्थानी भाषा पर विचार नहीं हो पाया और यह अनुसूची में शामिल होने से रह गई है और उसके बाद भी नेताओं की दृढ़ता के अभाव में आज तक शामिल हो भी नहीं पायी है कभी कभी कुछ बाते उठती भी है तो पूर्णतः समर्थन न मिल पाने के कारण बात आज तक बन नहीं पायी है।

राजस्थान में घूमते हुए आपको कुछ शब्द बार बार पढ़ने को मिलेंगे जो की मुख्यतः गावों और शहरों के नाम के साथ जुड़े हुए मिलेंगे और आप आश्चर्य करेंगे की यह शब्द हैं क्या, बार-बार आ रहे हैं, बड़े ही अनोखे हैं। यह शब्द मुख्यतः राजस्थानी भाषा के ही हैं जो हाल में प्रचलित नहीं हैं परन्तु पूरे राजपूताने में यह बहुत प्रचलन में हुआ करते थे और उसी वजह से इन जगहों के नामों के साथ यह कुछ विशेष शब्द जुड़े हैं यह शब्द हैं खुर्द, कलां, बास, गढ़, पुरा, डेरा, ठिकाना, द्वारा, सर, नेर, गुढ़ा। इन सभी शब्दों का वहां पर होने का कुछ अर्थ हैं पर शायद ही लोग उनके अर्थ से अवगत हैं, इसलिए उनके बारे में जानना जरुरी हैं,

राजस्थान में दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक अरावली पर्वतमाला हैं। यह पर्वतमाला माउंट आबू से दिल्ली तक फैली हुई हैं जिसमे वह सबसे ऊँचा माऊंटआबू में हैं और छोटा होता हुआ अलवर और दिल्ली के बीच यह खत्म हो जाती हैं। यह एक तरह से आधे राजस्थान को घेरती हैं इसके द्वारा राजस्थान के भौगोलिक रूप से दो भाग होते हैं पूर्वी राजस्थान अरावली का पूर्व और पश्चिमी राजस्थान अरावली का पश्चिम। थार के रेगिस्तान के फैलाव को रोकने में भी इसका अद्भुत योगदान हैं। एक बड़ी पर्वतमाला अनेकों पर्वत श्रंखलाओं से मिल कर बनती हैं राजस्थान में उन छोटे बड़े पर्वतों को डूंगर या डूंगरा कहा जाता हैं और पर्वत श्रंखलाएं अनेक तलहटी वाले समतल मैदान और अनेक ऊपरी समतल मैदान बनती हैं। राजस्थान के पश्चिम में पूरा रेगिस्तान हैं और पूर्व में हरी भरी उपजाऊ जमीन हैं।

खुर्द

यह मुख्य रूप से वह इलाके हैं जो किसी की छत्र में बसे हैं, यह पहाड़ों की तलहटी में हो सकते हैं किसी महल या परकोटे से बाहर पर उनसे लगते हुए हो सकते हैं यह छोटे गावों या क़स्बे हुआ करते हैं जिनका ग्राम पंचायत से बड़ा प्रशासनिक क्षेत्र नहीं होता है। अधिकतर खुर्द संज्ञा वाले इलाके या खुर्द अनुयोजन या प्रत्यय वाले गांव पहाड़ों की तलहटी में ही मिलते हैं इन सभी गावों में एक प्राकृतिक तलहटी वाली झील या तालाब जरूर होते हैं जो वहां सिंचाई के काम आते हैं। यह बहुत बड़े क्षेत्र कभी नहीं हो सकते हैं, पहाड़ों से बारिश के पानी की अच्छी अवाक् इन्हे अधिक उपजाऊ बनती है और पानी का भराव अधिक जनसँख्या की बसावट को रोकता है। इस तरह के अधिकतर नाम पहाड़ों के अनुवात (Leeward) क्षेत्र में मिलते हैं। खुर्द के जयपुर से कुछ एक उदहारण हैं बगरू खुर्द, सिंगोदा खुर्द, रामजीपुरा खुर्द, सड़वा खुर्द।

कलां

इनका और खुर्द का चोली दमन का साथ है, कलां बड़े क्षेत्र या बड़े क़स्बे होते हैं जिनका प्रशासनिक आकर तहसील तक का हो सकता है। कलां शहर से बाहर बसे हुए परन्तु उसी जिले या जागीर में आने वाले वह इलाके हैं जो अधिकतर मामलों में सेल्फ डिपेंडेंट होते हैं, शहर इनसे इतना दूर है की वह रोज आना जाना संभव नहीं हो सकता इसलिए यहाँ छोटे अनुपात में वह सभी चीजे मिलती है जो हमारी लगभग सभी आवश्यकताओं को पूरा करती है, कई कलां में व्हीकल शोरूम भी हैं। कलां के आस पास भी अनेक खुर्द होते हैं, शहर और कलां के बीच में अनेक गांव आते हैं शहर से लगता कलां अभी तक तो सम्भव नहीं हुआ पर जल्दी ही कुछ एक कलां जयपुर के साथ मिलते नज़र आ सकते है। अगर पहाड़ों की बात करें तो यह वह इलाके हैं जो पहाड़ में थोड़ी ऊंचाई पर वहां बसे हैं जहाँ पानी का भराव नहीं होता और रौशनी व रास्तों की सुगमता है। यह उन इलाकों में मुख्यतः ट्रेड सेण्टर हुआ करते हैं व यहाँ से सभी जगह की अच्छी कनेक्टिविटी रहती है। गर्म पंचायत के अधिकार क्षेत्र से आगे खुर्द इन पर निर्भर हुआ करते हैं। जहाँ जहाँ भी कलां होगा वहां वहां खुर्द जरूर होगा हो सकता है दोनों का नाम भी एक ही हो बस अनुयोजन या प्रत्यय में खुर्द या कलां लग कर ही अलग हो रहा हो इसके कुछ उदाहरण हैं बगरू खुर्द-बगरू कलां, मानोता खुर्द-मानोता कलां, भैंसवाता खुर्द-भैंसवाता कलां, ढाढोत कलां-ढाढोत खुर्द, डूमोली खुर्द-डूमोली कलां, घरड़ाना खुर्द-घरड़ाना कलां, पचेरी खुर्द-पचेरी कलां, भानपुर कलां, भावगढ़ खुर्द-भावगढ़ कलां।

खुर्द और कलां मुख्य रूप से पर्शियन भाषा के शब्द हैं जिनका अर्थ छोटा और बड़ा हुआ करता है धीरे धीरे भाषानुगत परिवर्तन के कारण यह सब देशज शब्द बन गए हैं और इनका मूल अर्थ वही होते हुए प्रयोग थोड़ा अलग हो गया है।

बास/वास

राजपुताना या राजस्थान एक बहुत बड़ा भू-भाग अपने अंदर रखता है यहाँ भोजन और पानी की सीमित मात्रा के कारण बसावटें बहुत दूर दूर हुआ करती थी, जब लोग एक जगह से दूसरी जगह अपने साधनों से जाया करते थे तो उस समय यात्रा में कई दिनों का समय लगा करता था और इसलिए वे रास्तों में अनेक स्थानों पर रात्रि विश्राम के लिए रुका करते थे इन विश्राम स्थलों पर छोटी छोटी बसावट हुआ करती थी यह बसावटें शहरों को चारों और से घेरे रहती थी क्यूकी यात्री किसी भी दिशा से किसी भी मार्ग से आ सकता है, यह बसावटें इतनी छोटी हुआ करती थी की इन्हे पूर्ण रूप से ढाणी भी नहीं कहा जा सकता था। इन बसावटों में रात्रि विश्राम के लिए भवन होते थे और उनके रख रखाव के लिए एक परिवार जो की मुख्य रूप से ग्वाले या चरवाहे हुआ करते थे क्यूंकि वो लोग अपने मवेशी उत्पादों से यात्रियों के भोजन का इंतजाम कर सकते थे, राजस्थान में ग्वालों और चरवाहों का काम जाट और गुर्जर ही किया करते थे इसलिए इन सभी बासों में जाट और गुर्जर समुदायों का ही वास है। वास में ही रहने वाले एक मित्र मुकेश से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के चारों और 22 बास है जिन सभी में जाट ही रहते है। इन वासों के आस पास जयपुर के जागीरदारों के भी महल और जागीरें हैं क्यूंकि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह स्थान महत्वपूर्ण थे और यहाँ पर राज या जागीर की एक चौकी हुआ ही करती थी; या ये कहना ज्यादा उचित होगा कि सुरक्षा चौकियों कि पास यात्री उस समय रात्रि विश्राम किया करते थे व उन यात्रियों की देखभाल व भोजन आदि कि इंतजाम कि लिए कुछ लोग वहां रहते थे जिनके कारण वह जगहें बास कहलाया करती थी। यह बास या वास आम यात्रियों कि लिए हुआ करते थे शाही सवारियां द्रुतगामी सवारियों कि कारण अपने जागीरों में रुका करती थी या फिर वे अपने साथ अपने ही कैंप लेकर चला करते थे जिसे वास कि आस पास कहीं बांधा जाता था। वास/बास कि कुछ उदहारण हैं गोळ्या का बास, कपड़ियाबास, मेहंदी का बास, राजावास, दुरजरनियावास, जाटां का बास।

गढ़

यह वे स्थान हुआ करते हैं जो परकोटे क्षेत्र से घिरे रहते हैं या जिनकी बसावट एक परकोटे में रही है, इनको बनाने और बसने वाले जागीरदार और राजा रहे हैं, राजाओं कि ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन आवास अलग अलग हुआ करते थे बड़ी बड़ी जागीरों या रियासतों में राजा कि अनेक महल हुआ करते थे इनमे से शहर के बाहर वाले महलों को गढ़ कहा जाता था, इन सभी गढ़ों में देवी का वास जरूर करवाया जाता था। सभी गढ़ों के पास देवी के अनेक पवित्र और प्रसिद्द स्थान मिला करते हैं। गढ़ों के कुछ प्रसिद्ध उदाहरण है
1. जोधपुर का मेहरानगढ़ – चामुंडा देवी
2. जयपुर का माधवगढ – आशावारी देवी और नई के नाथ, रामगढ़ – जमुवाय माता, अचरोल गढ़ – कालका माता, जयगढ़ – शिला देवी
3. अलवर के भानगढ़ – नारायणी माता, अजबगढ़ – मनसा माता
4. चित्तोड़ का कुम्भलगढ़ – खेड़ा देवी
5. रणथम्भोर – चौथ माता और भरतपुर का लोहगढ – चावड देवी
इनके बहुत सारे उदहारण और भी हैं।

यह सभी गढ़ सेना के मुख्यालय रहे हैं और आज भी अपनी एक महत्वपूर्णता रखते हैं।

पुर/पुरा

यह सभी बड़े मुख्य शहर रहे हैं और इन्हे अपनी विशालता और जरुरत के कारण ही पुर या पुरा कहा गया है, इनको बसने वाले कोई न कोई राजा या जागीरदार रहे हैं और इनका प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र नगरपालिका, नगर निगम और महानगर निगम तक है। यह सभी मुख्य शहर या मुख्य शहर के मुख्य जागीरदार या सेवादारों के गावों या शहर हैं। इनमे भरा-पूरा बाजार, अनेक मंदिर, सेना मुख्यालय, अनेकानेक संसाधन सभी कुछ हुआ करता है। इनके प्रमुख उदहारण हैं, जयपुर – जय सिंह ने बसाया, जोधपुर – राव जोधा ने बसाया, उदयपुर – महाराणा उदय सिंह ने बसाया। जयपुर में ही अनेक पुरा हैं जिन्हे जागीरदारों ने बसाया था हरनाथपुरा, जयसिंहपुरा, लालपुरा, जगतपुरा, कनकपुरा यह सभी जयपुर के मुख्य सेनापतियों के बसाये हुए गावों है।

डेरा

यहाँ सभी शहरों के आस पास के वो क्षेत्र या गांव है जहा पर राजा शिकार खेलने या भ्रमण के लिए जाया करते थे और अपने डेरों को डाला करते थे, यह उन्ही डेरों के नाम से बसावट हो गई है और उन्हें आज डेरा गावों के नाम से जाना जाता है। ये सभी बहुत ही छोटे छोटे गांव या ढाणियां है जहा किसी किसी ढाणी में कुछ राजसी हवेलियां भी है। डेरों के कुछ उदाहरण है जैसे डेरा विराटनगर, डेरा कुम्भलगढ़, डेरा आमेर, डेरा अलवर, डेरा बघ्घाड़, डेरा सरना डूंगर, डेरा नंगला।

ठिकाना

राज्य की एक रियासत होती है यह वह क्षेत्र होता है जो उस राज्य का अधिकार क्षेत्र है जहाँ उस राज्य के नियम और कानून लागू होते है। इन रियासतों को चलने के लिए राजा की सहायता के लिए अनेक जागीरदार होते हैं जिनके अधिकार क्षेत्र उनकी जागीरें हुआ करती है इन जागीरों को उन जागीरदारों का ठिकाना कहा जाता है। यह प्रचलन पूरे राजपूताने या राजस्थान में है सभी जागीरदार ससम्मान अपने नाम के साथ अपने ठिकाने के नाम को जोड़ना सम्मान समझते हैं, परन्तु इसका भी एक नियम है जो जागीर या ठिकाने की गद्दी पे है वही इसे लगने का हक़दार है जैसे तीन भाइयों में सबसे बड़ा गद्दी पे बैठेगा तो उसका ही वंश ठिकाना अपने नाम से साथ लगा सकता था सबसे बड़े की गददापोशी के साथ ही छोटे भाइयों के परिवारों का ठिकाना लगाने का हक़ चला जाता है परन्तु पैतृक समाज होने के कारण छोटे भाई अपने पिता के कारण ठिकाना लगा सकते है। सभी जागीरें ठिकाना है कुछ उदहारण है ठी कानोता, ठी समोद, ठी अलसीसर, ठी मुण्डोता, ठी रावतसर, ठी चाकसू।

सर

यह अनुयोजन या प्रत्यय मुख्य रूप से शेखावाटी और मारवाड़ी क्षेत्र में काफी प्रचलित है यह क्षेत्र प्रशासनिक रूप से अभी तक नगर पालिका तक पहुंचे हैं और निरंतर बढ़ रहे हैं, शेखावाटी और मारवाड़ में यह मुख्य गावों और कस्बों के नाम के अंत में सर आया करता है बाकि और कोई फर्क नहीं हैं, यह खुर्द, कलां, गढ़ जितने बड़े छोटे भी हो सकते है परन्तु इन सभी की एक खास बात है की यह सभी सेनापतियों के जन्म स्थान या रियासतों के मुख्य लड़ाकों के जागीरदारी के गढ़ रहे है इन सभी में उनके एक विशेष इष्ट देव का वास है या फिर किसी स्थानीय देव का जिनकी महिमा उस क्षेत्र में बहुत प्रसिद्द होगी क्यूंकि उन्होंने उस क्षेत्र की किसी न किसी रूप में रक्षा की होगी। उदहारण के लिए सालासर – सालासर बालाजी, जसरासर – जसराई जी, कानासर – कानासर माई, लुनकसर – जाम्भोजी (स्थानीय देव ), रायसर – राय जी भोमिया, जगन्नाथसर – संगिया माता।

नेर

यह मुख्य रूप से वे स्थान है जो किसी राजपूत लड़ाके के द्वारा दान मिलने या देश निकाला मिलने के बाद बसाया गया है, एक नज़र में यह सुनाने में नकारात्मक लगता है परन्तु यह किसी भी तरह से नकारात्मक नहीं है, वंश में बड़े पुत्र को राजा बनाने के बाद छोटे भाई को कोई खाली स्थान या कोई प्रशासनिक रूप से अनियंत्रित जागीर दे दी जाती थी जिसे वो आगे चलता था और फिर वह स्थान उन्ही के नाम से प्रसिद्द हो जाया करता था। यह कितना भी बड़ा और सुन्दर क्षेत्र हो सकता है, प्रशासनिक रूप से पंचायत से निगम तक इसका अधिकार क्षेत्र हो सकता है। नेर का हिंदी भाषा में अर्थ नगर होता है। उदहारण है जोबनेर, सांगानेर (संघानेर) – संघी झुन्थराम, बीकानेर – राव बीकाजी।

गुढ़ा

पूरे राजस्थान में अनेक गुढ़ा हैं, यह अनुयोजन या प्रत्यय भी हो सकता है और मुख्य नाम भी। लगभग सभी जिलों में एक न एक गुढ़ा है ही। गुढ़ा छिपने के स्थानों को कहा जाता है, एक समय में राजस्थान की रियासतों की बाहरी इलाकों में चोर, डाकू, डकैत, लुच्चे और बदमाश रहा करते थे; पर यह मानना पड़ेगा की राजस्थान में डकैती में भी ईमानदारी हुआ करती थी और ये डकैत सिर्फ मालदार लोगों को ही लूटा करते थे वे भी एक नियम और कायदे से, डकैतों का एक सीमाक्षेत्र हुआ करता था जिसे वे पार नहीं करते थे, अगर कोई ब्राह्मण, दरिद्र वैश्य या क्षत्रिय सामने पड़ भी जाये तो यह लोग उनकी मदद करते थे न की उन्हें भी लूटते थे। इनका समय समय पर सामना जागीरदारों की फ़ौज या रियासत की फ़ौज से हो जाता था अतः यह उनसे बचने और अपने छिपने की लिए जिन जगहों का चयन करते थे वे अधिकतर जंगल, पहाड़ी इलाके, डूंगर, आद्रक्षेत्र हुआ करते थे जहाँ प्राकृतिक रूप से उन्हें छिपने में आसानी हो और अगर उनके ठिकानो का पता चल भी जाते तो वे गुरिल्ला युद्ध लड़ सके और हरने की नौबत आये तो आसानी से भाग सके। आज डाकू तो कहीं है नहीं परन्तु प्रसिद्ध डाकुओं की छिपने की स्थान आज भी गुढ़ा के नाम से प्रसिद्ध है। राजस्थान के सभी जिलों में ये छिपने के स्थान गुढ़ा गांव, गुढ़ा तहसील है और वहां के लोगों का स्वाभाव आज भी कुछ कुछ वैसा ही है।

द्वारा

राजस्थान में वे सभी स्थान जहाँ पर विष्णु या विष्णु के किसी भी रूप के उपासक रहते है या कभी रहे हैं वे सभी गांव द्वारा अनुयोजन या प्रत्यय वाले हैं, राजस्थान के सभी द्वारा अनुयोजन या प्रत्यय वाले गावों में विष्णु जी का प्रसिद्ध मंदिर मिलेगाउदहारण नाथद्वारा – श्रीनाथ जी, देवद्वारा – नरसिंह जी, रामद्वारा – रामचंद्र जी, गोविंद्द्वारा – गोविन्द देव जी।

Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Taal Katora

जब आमेर में रहते हुए राजा सवाई जय सिंह ने अपने नए महल के लिए जगह देखना शुरू करी तो स्वाभाविक रूप से अनेकों स्थानों पर विचार किया गया होगा, किसी भी महल को बनाने के लिए चौड़ी समतल भूमि, भौगोलिक ढाल, सुरक्षा आदि से साथ में वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए अरावली की पहाड़ी के मध्य के खाली भूभाग के मध्य को चुना गया जहाँ एक झील भी थी जिसपर वो लोग शिकार करने आया करते थे। इस झील को उन्होंने चुना और महल के पास में ही रखा, यहाँ जानवरों का काफी आना जाना था और झील प्राकृतिक रूप से जयादा बड़ी नहीं थी इसलिए इसके आस पास अधिक बसावट भी नहीं थी कालांतर में इसमें बदलाव करते हुए इसको एक कृतिम झील की तरह बना दिया गया जिसमे इसका पैंदा समतल व आस पास के भराव क्षेत्र को सीधा कर चारों और से मिटटी से पाट दिया गया।
चूँकि यह महल के उत्तर दिशा में प्राकृतिक तालाब था जिसका सौंदर्यीकरण करके सजाया गया और जिस से शहर में भूमिगत जल का स्तर व्यवस्थित रहता था। यह एक छोटी झील थी जिसे ताल या तलैया भी कहा जाता है और इसको समतल करने के पश्चात् यह नाहरगढ़ से देखने पर किसी कटोरे के सामान लगती है अतः इसे ताल कटोरा कहा जाने लगा।

सिटी पैलेस के उत्तरी चोर पर बनी है एक बनावटी झील जिसके दक्षिण में बादल महल और बाकि तीनो तरफ चौड़ी मिटटी और गिट्टी की पाल हुआ करती थी जिस पर अब शहर की बढ़ती आबादी ने मकान ही मकान बना कर इस सुन्दर झील की सारी सुंदरता को विकृत कर दिया है। इसकी पाल पर पहले एक बहुत सुन्दर बगीचा हुआ करता था जिसे पाल का बाग़ कहते थे। जयपुर के तीज और गणगौर के मेलों का समापन यहीं इस पाल के बाग़ पर हुआ करता है इसके कोनो पर अष्टकोणीय छतरियां बीचों बीच कमानीदार छतवाली लम्बी छतरी और बीच में समतल छतों वाली जालियों से बंद दो और छतरियां बनी है। भोग के बाद ताल कटोरा में ही तीज गणगौर को विसर्जित करने का रिवाज रहा है। लह-लहाते बाग़-बगीचों के बीच जलाशय के किनारे तीज गणगौर के रंगों भरे जुलूसों के यह नज़ारे पैलेस में अनेकों चित्रों के साथ लगे हैं और बहुत ही मनमोहक है। एक ज़माने में ब्रम्हपुरी और माधाव विलास से टकराने वाला राजमल का तालाब तीनो और से ताल कटोरे को घेरता थातो इसका नाम और भी सार्थक हो जाता था बड़े तालाब में तैरता हुआ कटोरा- ताल कटोरा।

पैलेस की सरहद में आये हुए इस तालाब में मगरमच्छों की संख्या बहुत अधिक थी इन्हे रोज महाराजा की ओर से खुराक पहुंचाई जाती थी और यह जानवर बड़े पालतू हो गए थे। खुराक लेकर जाने वाले कर्मचारी जब ताल कटोरे की पल पर खड़े होते तो बड़े बड़े मगर उनके हाथों अपना भोजन पाने के लिए सीढियाँ चढ़कर ऊपर आ जाते थे। मगरमच्छों को खिलने का यह सिलसिला भी खूब ही था जिन्होंने देखा है उन्हें अभी तक याद है, आज की पीढ़ी में तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो वहां मगरमच्छ को देखा होगा हमलोगों आखिरी है जिन्होंने देखे है और याद है।

Crocodile at Taal Katora


याद है की खास खास अवसरों पर ताल कटोरे में मगरमच्छों को खिलाने का तमाशा भी होता था। लम्बी रस्सी से बांध कर कोई ज़िंदा खुराक तालाब में छोड़ दी जाती थी उसी तरह जैसे शेर के लिए बकरी या पाड़े को बंधा जाता था फिर होती थी, मगरों में घमासान लड़ाई जब सबसे जोरदार जानवर इस खुराक को पकड़ लेता था तो होती थी उनके बीच एक रस्साकस्सी, बहुत द्वन्द हुआ करता था और कई बार तो रस्सियां टूट जाया करती थी या मगरमच्छ तालाब से बाहर आ जाया करते थे, हालाँकि यह तमाशा हमारे सामने नहीं हुआ परन्तु मगरमच्छों की ताल कटोरे में अंतिम उपस्थिति हमारे सामने रही है।

राजमल का तालाब और ताल कटोरा जयपुर बसने से पहले भी झील ही थे और इसके आस पास आमेर के महाराजा शिकार खेलने आया करते थे। जब सवाई जय सिंह ने जय निवास बाग़ और उसमे अपने महल बनवाये तो ताल कटोरे को मिला अपना वह स्वरुप जो आज भी देखा जाता है उस समय राजमल के तालाब को आम जनता के लिए छोड़ दिया गया था। इसमें पानी की आमद शहर के उत्तरी भाग और नाहरगढ़ की पहाड़ी से होती थी। बालानंद जी के मंदिर से लेकर तालाब तक पानी आने का रास्ता ‘नंदी’ कहलाता था और बहाव को नादरखाल कहते थे जो फतेहराम के टीबे के पास से बारह मोरियों में से होकर ताल कटोरे और राजमल के तालाब में पहुँचता था, पूरा भराव हो जाने पर माधोविलास के पश्चिम से इसका अतिरिक्त पानी निकल कर मानसागर या जलमहल में पहुँचता था जो की जयपुर से उत्तरी शहर का प्राकृतिक जल निकास था।

शहर के आस पास काफी झीलें थी और वहां पर राजा लोग शिकार किया करते थे जिनमे से कुछ एक पर तो पूरी तरह से कॉलोनियां बस चुकी है जैसे राजामल के तालाब पर कंवर नगर और सिंधी कॉलोनी, खातीपुरा औदी पर खातीपुरा, झालाना औदी और रामसागर औदी अभी भी वन्य क्षेत्र हैं।

talkatora
Taal Katora

आज तालकटोरे के नजदीक बहुत ही जटिल रिहाइश है समय के साथ रिहाइश ने नंदी को घेर लिया और नादरखाल ताल कटोरे तक पहुँच ही नहीं पायी और तालकटोरे सूखता गया। एक बार नंदी का रास्ता बंद होने के बाद ताल कटोरा कभी पूरा भर ही नहीं पाया, शहर के लोगों ने कई बार उसके पुनरुद्धार और संरक्षण के लिए कार्य किये और कई बार चरणबद्ध तरीके से सफाई के कार्यक्रम भी चलाये गए परन्तु हर बार की ही तरह अंतिम परिणाम वही रहा और ताल कटोरा न तो साफ़ हुआ न ही दुबारा उसमे पानी भरा। कई बार उसे कृत्रिम रूप से भरा भी गया पर पुनः लोगो के कचरा डालने और किसी भी रूप में रख रखाव के आभाव में उसमे जलकुम्भी ही उगी और स्थिर पानी सड़ता रहा और सूख गया। तालकटोरे को पुनर्जीवन देने के लिए अभी अंतिम प्रयास 2016 में जयपुर स्मार्ट सिटी के द्वारा किया गया जिसमे ताल कटोरे में फाउंटेन लगाया गया फ्लड लाइट लगाई और पानी साफ़ कर दुबारा भरा पर 2 ही सालों में वह भी ख़राब हो गया और पुनः वहां इसी प्रकार की गतिविधियों को चालू किया गया है और जलकुम्भियों की सफाई चल रही है। खैर निर्माण और पुनरुत्थान एक सतत प्रक्रिया है आशा है की जयपुर के लोग जाग्रत होंगे और इस अद्भुत तालकटोरे को वापिस कभी उसका पुराना स्वरुप या जीवन मिल पायेगा और नादरखाल के लिए कोई रास्ता तय होगा।

आज सभी शहर के ड्रेनेज सिस्टम को कोसते हैं, निगम ने शहर में फुटपाथ और सड़कों को चौड़ी करने के नाम पर सारे नालों को बंद कर दिया है और बेतरतीब तरीकों से बसी नयी कॉलोनियों ने अपने आप को प्राकृतिक बहाव क्षेत्र में बसा कर अपने पैरों पर खुद की कुल्हाड़ी मार ली है, अब बारिश का पानी उनके घरों में भरता है और नालों और निकासी द्वारों के बंद होने के कारण बाकि पानी सड़क पर भरता और बहता है जिससे सभी को अधिक बारिश वाले दिनों में समस्या का सामना करना पड़ता है और इसके खिलाफ निगम दो तर्क देता है पहला तर्क ये है की जयपुर में बारिश होती ही कहाँ है और दूसरा तर्क है की कुछ एक या दो दिन के पानी भरने के खिलाफ हम साल भर के ट्रैफिक की समस्या का भार अपने सर पर नहीं ले सकते। इसके काफी सरलतम उपाय किये जा सकते हैं इंदौर मॉडल को अपनाया जा सकता है अगर आप ये कहें की इंदौर एक मैदानी इलाका है जबकी जयपुर एक पहाड़ी तो भी इसके अनेक समाधान उपलब्ध है जिन्हे करके इस समस्या का हल निकाला जा सकता है।

Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Madhav Vilas

बड़ी चौपड़ से चांदी की टकसाल और सुभाष चौक से जयपुर के मनमोहक रास्तों पर जाते हुए सुभाष चौक को पार करने से बाद बाएं हाथ को जोरावर सिंह गेट पर आता है माधव विलास महल, इस महल के बाहर बड़े बड़े अक्षरों में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद लिखा हुआ है, यह जयपुर का सबसे बड़ा और भारत का राष्टीय महत्त्व रखने वाला आयुर्वेदिक कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अस्पताल है। इसका पश्चिमी भाग माधो सिंह प्रथम ने 1750-67 ई में बनवाया था जिसका शेष भाग रामसिंह द्वितीय ने और जोड़ा। इसके पश्चिम में भी एक चौक है जिसके बीच एक तरणताल भी है। माधो निवास या माधो विलास उत्तर की ओर जयनिवास उद्यान की ओर खुलता है, लाल बलुआ पत्थर का इसका गेट क़ुराई के काम से सज्जित है, जिसमे दो हाथी भी उत्कीर्ण है जिससे इसका नाम गजेंद्र पोल भी है।

tarkashi kurai
Kurai Wooden Work (Inlay Wooden Work)

जयपुर का यह आयुर्वेद कॉलेज पहले महाराजा संस्कृत कॉलेज का ही एक अंग था। रियासती ज़माने में ही सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की स्थापना के कुछ आगे पीछे आयुर्वेद कॉलेज को संस्कृत कॉलेज से सर्वथा स्वतन्त्र संस्था के रूप में स्थापित कर दिया था और इसके लिए मुद्दत से खाली पड़े माधो विलास महल की इमारत चुनी गई जो वास्तविकता में माधो सिंह जी ने अपने आमोदप्रमोद के लिए बनवाई थी।

madho singh 1
Maharaj Sawai Madho Singh Ji 1

माधोविलास की लम्बी चौड़ी इमारत राजा के राग-रंग और हास-विलास के लिए ही बनी थी, तालाब के झाराव से इसका अहाता सघन वृक्षों से भरा था और यह जयपुर के साधन और सुन्दर बगीचों में गिना जाता था। महल के मेहराबदार दीवानखाने में संगमरमर के दुहरे शुण्डाकार स्तम्भ दर्शनीय है। इसमें पीछे की ओर दीर्घा है जो छोटे छोटे स्तम्भों पर कमनीय मेहराबों से खुली है। कमानीदार गुम्बज सहित दीर्घा एक झरोखे की तरह है जिसमे दीवानखाने का आँगन पानी की नहरों से कट छंटकर शतरंज की चौकी की तरह बना है। मध्य में अनेक कोनों वाला एक छोटा सा जलशाय है जिसमे चारों ओर की नहरों का पानी आता है और उत्तर की ओर बगीचे में बह जाता है। इसकी दक्षिण दीवार लाल पत्थर की सात महिला-मूर्तियों से मंडित है।

अब माधोविलास की इमारत का उपयोग अस्पताल के रूप में हो रहा है और बाग बगीचे का स्वरुप भी आधुनिक हो गया है अतः उस छटा का केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है जो जाली झरोखों से युक्त इस राजमहल में पत्थर की मूर्तियों और हौज के बने होने से रहती होगी।

बाहर से माधोविलास की इमारत देखने से लगता तो नहीं है की भीतर ऐसी गजब की वास्तु कला और सृष्टि है, आये दिन के रक्तपात, राजनीतिक अस्थिरता और लड़ाई झगड़ों में उलझे रहने के काल में राजा लोग अपना अवकाश का क्षण ऐसे मानवनिर्मित स्वप्नलोक में ही बिताते होंगे। फिर माधोसिंह प्रथम के समय तो जयपुर का वैभव बहुत कुछ सवाई जय सिंह के ज़माने जैसा ही था।

ram singh
Maharaja Sawai Ram Singh Ji 2

आज पूरा भवन एक उत्कृष्ठ आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी और अस्पताल है जहाँ अभी तक की भवन की आवश्यकता इस पुराने भवन से ही पूरी हो रही है पीछे की और रहने के लिए हॉस्टल बने है जहाँ पहले कभी चेले और सेवक रहा करते थे और आगे के आमोद प्रमोद वाले भवन में विभिन्न कक्ष बना कर आयुर्वेद के विभिन्न विभागों को सौंपे जा चुके हैं। इतने पुराने भवन का रख रखाव करने की जिम्मेदारी पी डब्लू डी और खुद यूनिवर्सिटी के पास है, भवन के पुराने हो जाने के कारण वे लोग इसके उस पूरे भाग को ही तोड़ कर पुनः बना देते हैं जबकि इतने पुराने भवनों के रख रखाव के लिए एक म्यूजिओलोजिस्ट और कंज़र्वेशनिस्ट की सलाह को लेना और उन्हें हमेशा साथ रख कर करना चाहिए जिससे उस ईमारत की लिगेसी भी बची रहेगी और उसका नवीनीकरण भी होता रहे।

अगली बार कभी आयुर्वेदिक इलाज लेने या किसी परिवारजन से मिलने माधवविलास जाइएगा तो उसे बाहर से ऊपर से नीचे तक देखिएगा और अनुमान लगाइएगा की कैसे अट्ठारहवीं सदी की ये मजबूत ईमारत आज भी इतने लोगों को और उनकी आजीविका को संरक्षित करे हुए है और उसके पुराने द्वारों को देख कर और उद्यानों में बैठ कर शहर के गौरवान्वित इतिहास को महसूस कीजियेगा यकीन मानिये वहां इन विचारों में बिताये ये खास क्षण न तो आप कभी भूलेंगे और इसे सोच कर गौरवान्वित भी महसूस करेंगे।

एक प्रेम कवी ने अपनी पुस्तक छंदतररंगिनी में एक रचना लिखी है:

छाकी प्रेम छाकिन कै नेम में छबीली छैल,
छैल के बंसुरिया के छलन छली गई।
गहरे गुलाबन के गहरे गरूर भरे,
गोरी की सुगंध गैल गोकुल गली गई।
दर में दरीन हूँ मे दिपति दिवारी दुति,
दंतों की दमक दुति दामिनी चली गई।
चौसर चमेली चारु चंचल चकोरन तें,
चांदनी में चंद्रमुखी चौंकत चली गई।

Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Ramprakash Theatre

दुनिया का सबसे पहला सुनियोजित शहर सिर्फ अपनी बनावट, वास्तु कला, कारखानों, मंदिरों और वेधशाला के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहाँ कला, स्थापत्य और संगीत को भी अनेकों वर्षों से सहेजा जा रहा है। शास्त्रीय संगीत शैली में तो जयपुर एक घराना है जिसके अनेक प्रसिद्ध गायक कलाकार है।

इसी चरण में कला और संगीत को बढ़ने और कलाकारों को सहारा देने के लिए साहित्य, संगीत और कला प्रेमी सवाई रामसिंह जी ने एक नाटकघर बनवाया था। जब यह बनाकर खोला गया तो तत्कालीन भारत के सर्वोत्तम नाटकघरों में इसकी गिनती की गई थी। इसके मंच पर विमानों और पात्रों के आकाश से अवतरित होने अथवा पृथ्वी से अकस्मात् प्रकट होने के आश्चर्यजनक साधन और उपकरण थे और परदे भी प्रकृतिक दृश्यों और महल मंदिरों की चित्रकला से अलंकृत होकर प्रसंगानुसार पृष्टभूमि बनाते थे। अपने समय में यह बड़ा आश्चर्यजनक और एक नवीन अविष्कार थे जिसे देखने के लिए जयपुर और आसपास के खेत्रों में एक नशा सा ही छा गया था। नाटक देखने के नशे में शहर में चोरियां और उठाईगिरी की वारदातें बहुत बढ़ गई थी। पोटाश के धमाके के साथ संगीत के मुखरित वातावरण में जब रामप्रकाश का पर्दा उठता था तो दर्शक दंग ही रह जाते थे। उस समय के होने वाले नाटकों में इंद्रसभा एक बहुत लोकप्रिय नाटक था जिसमे रामसिंह के संभाले हुए अनेक गुणीजन काम किया करते थे। रामसिंह जी ने रामप्रकश को आधुनकि बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ी थी एयर नाट्यकला में विशेष पारंगत बॉम्बे के पारसी थिएटर कंपनी के कलाकारों को भी यहाँ आमंत्रित किया और स्थानीय कलाकरों को उनके प्रशिक्षण में तैयार करवाया। जिससे जल्दी ही यहाँ मंच-सज्जा, उपकरण, ऑर्केस्ट्रा और कलाकारों की टोली ऐसी कुशल हो गई के तत्कालीन राजपूताने में उसका कोई मुकाबला नहीं था।

ram singh
Maharaja Sawai Ram Singh Ji

जयपुर के इस अत्यंत लोकप्रिय और अपूर्व रंगमंच ने 150 साल पहले जो धूम मचा रखी थी उसका ऐतिहासिक विवरण महामहोपाध्याय कविराजा श्यामलदास के वीरविनोद में लिखित है जो कहता है की,”1880 का साल आरम्भ होते ही श्यामलदास मेवाड़ के महाराणा सज्जनसिंह के साथ जयपुर आये और यहाँ महाराजा राम सिंह जी के मेहमान थे। महाराणा और उनकी पार्टी सात दिनों तक जयपुर रही और इन सात दिनों में पांच रातें उन्होंने रामप्रकाश में नाटक देखने में बितायी। उनके द्वारा विशेषता में कही गई कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार है की पहली जनवरी को दोनों अधीश एक बघ्घी में सवार होकर रामनिवास बाग में पाठशाला के विद्यार्थियों का जलसा देखने गए और वहां हेडमास्टर की स्पीच सुन कर विद्यार्थियों का कौतुहल देखने के बाद वापस महलों में आये, रात्रि के समय दोनों अधिशों ने सभी सभ्यजनों के साथ में नाटकशाला में ‘जहांगीर’ बादशाह का नाटक देखा जिसका नाम अनुमानतः अनारकली ही होगा।


“यहाँ नाटकशाला इन्ही महाराजा साहब ने बड़े खर्च से बनवाकर बॉम्बे से पारसी वगैहरा शिक्षित मनुष्यों को बुलवाया और स्त्रियों की जगह जयपुर की वेश्याओं को तालीम दिलवाकर तैयार किया। इस नाटक में वस्त्र, आभूषण सामग्री समयानुसार और बोलचाल, पठन पाठन सभी बातें अध्भुत और चरित्र की सभ्यता दिखने वाली है। परियों का उड़ना, पहाड़ों-मकानों की दिखावट, फरिश्तों का जमीन व आसमान में उड़ना व अप्सराओं का जमीन में से प्रकट होना देखने वालों के नेत्रों को अत्यंत आनद देता है।”

parsis
Parsi Theatre Group

कविराजा के अनुसार दूसरे दिन भी दोनों अधिशों ने ‘बद्रेमुनीर’ और ‘बेनजीर’ नाटक देखा। 4 जनवरी की रात को ‘अलादीन और अजीब व गरीब चिराग’ का नाटक हुआ और 5 जनवरी को ‘हवाई मजलिस’ का नाटक देखा। 6 जनवरी को दोनों अधिशों का मिलना हुआ और रात के समय ‘लैला मजनू’ का नाटक देखा गया जहाँ तुकोजीराब होल्कर इंदौर के ज्येष्ठ और कनिष्ठ पुत्र जो राजपुताना की सैर करते हुए जयपुर आये थे ने नाटक देखा।

महाराणा सज्जनसिंह और श्यामलदास 30 दिसंबर 1879 को जयपुर आये थे और सात जनवरी की रात को वे स्पेशल ट्रैन से किशनगढ गए थे। जयपुर प्रवास में उनकी रातें जैसे रामप्रकाश नाटकघर के लिए ही थी। इन विवरणों के यह स्पष्ट है की श्यामलदास जैसे विद्वान् और इतिहासकार व मेवाड़ के ‘हिंदवां-सूरज’ महाराणा ने इससे पहले कभी नाटकों की ऐसी अच्छी प्रस्तुति नहीं देखी थी।

चौड़े चौगान दर्शकों और श्रोताओं की भीड़ से घिरे तख्तों या पाटों पर ‘देवर-भाभी’ और दूसरे तमाशों देखने के शौक़ीन जयपुर वालों के लिए कलकत्ता के स्टार थिएटर की प्रतिकृति रामप्रकाश का रंगमंच वास्तव में अपूर्व मनोरंजन का साधन था जिसने शहर की ख्याति दूर दूर तक फैला दी थी।

रामप्रकश की सबसे बड़ी उपलब्धि यही थी की इसके रंगमंच पर स्त्री पात्रों का अभिनय करने वाली औरतें सचमुच में औरतें ही थी। यह उन्नीसवी सदी के सातवें और आठवें दशक से लिए एक अद्बुध, अनहोनी और अनोखी बात थी। भारत में परम प्रसिद्ध पारसी रंगमंच की स्थापना 1864 में हुई थी। उस समय वहां भी स्त्री का भाग करने के लिए लड़के ही रखे जाते थे। इससे पहले होने वाली नौटंकी, रामलीला, रासलीला में स्त्री पात्रों के लिए लड़कों को ही सजाया जाता था। भारत ही क्या रोम और यूनान के प्राचीन सभ्यताओं और इंग्लैंड जैसी नए कल्चर में भी स्त्रियों का भाग लड़कों द्वारा ही किया जाता था। 19वीं सदी के मध्य में शेक्सपियर के नाटकों को लेकर जो विदेशी कंपनियां भी भारत आई वहां भी स्त्री पात्रों के रूप में पुरुष कलाकारों को ही लाई थी।

रामप्रकाश के संस्थापक महाराजा रामसिंह तो 1880 में स्वर्गवासी हो गए थे पर जयपुर के रंगमंच पर स्त्री व पुरुष कलाकारों के नाटक का मंचन हो रहा था। जयपुर की तवायफें इस रंगमंच पर तरह-तरह की भूमिकाएं अभिनीत कर वाहवाही लूट रही थी।


विवरणों के अनुसार एक चंदाबाई सौरोंवाली थी जिसे महाराज ‘मौलाना’ कह कर सम्भोदित करते थे और ग्रीनरूम में जाकर खुद उसके पंख लगते और मेकअप करवाते। वह प्रायः सब्जपरी की भूमिका करती थी। इसी श्रंखला में दो और तवायफें है नन्ही और मुन्ना। दोनों ही बहिने थी और लश्कर से यहाँ लाइ गई थी। इनकी लम्बी चौड़ी हवेली घाट दरवाजा बाजार में नवाब के चौराहे के पास कहीं पर थी जिसे बाद में एक मुस्लमान जौहरी ने खरीद लिया था। महाराजा रामसिंह ने जयपुर के नए नए नाटकघर में इनका नाटक देख कर खुश होकर रंगमंच के दोनों ओर इन दोनों बहिनों का चित्र बनवाया था।

रामप्रकश में काफी नाटक हो चुकने के बाद रामसिंह ने शायद अनुभव किया की इसके ऑर्केस्ट्रा को आधुनिक रूप दिया जाना चाहिए भारतीय वाद्य तो थे ही पाश्चात्य वाद्य भी मंगवाए गए। 15 नवंबर 1880 की कौंसिल की बैठक के विवरण में लिखा है की,”बैंडमास्टर मिस्टर बकर की 14 अक्टूबर 1880 की अर्जी आई है जिसमे 518 रू दो आने छ पाई की मंजूरी मांगी गई है और यह रकम उन वाद्य यंत्रों की है जो स्वर्गीय महाराज ने इंग्लैंड से खरीदकर मंगवाए थे और इसमें बॉम्बे से जयपुर लेन का रेल भाड़ा भी शामिल है। बकर एक जर्मन नागरिक था जो उस समय रियासत में बैंडमास्टर था।

महाराजा के बाद जयपुर में रह रही पारसी कंपनी की छुट्टी कर दी गई जिसमे उन्हें वेतन के साथ रेल भाड़ा दिया गया था। रामप्रकाश नाटकघर को तब नगर प्रसाद का ही भाग मन जाता था और इसे महल रामप्रकाश नाटकघर कहा जाता था। तब महल की तरह यहाँ भी कायदे चलते थे और इम्तिआज़ अली नमक चेला इस महल का अंतिम प्रभारी था।

दो संस्कृत नाटक के मंचन के उल्लेख के बिना रामप्रकाश का यह किस्सा अधूरा रहेगा जयपुर में 1936 से तो सिनेमा का युग आरम्भ हो गया था फिर भी 1931 के अक्टूबर और 1940 में इसी नाटकघर के मंच पर अभिनीत ‘उत्तर रामचरितमानस’ और ‘पांडव विजय’ नाटक विशेष रूप से उल्लेखनीय है। जयपुर का भारत-विख्यात महाराजा संस्कृत महाविद्यालय महामहोपाध्याय पंडित गिरिधर शर्मा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में प्रगति के सौपान चढ़ रहा था की 1931 में महाराजकुमार भवानी सिंह का जन्म हुआ। पिछले दो राजाओं के गोद आने के बाद राजमहल में जन्म से साडी रियासत में जश्न मनाया गया और संस्कृत कॉलेज के छात्रों ने इस उपलक्ष में ‘उत्तर रामचरितमानस’ का मंचन किया। स्वयं महाराजा मान सिंह यह कह कर नाटक देखने आये की वे आधा घंटा बैठेंगे पर उन्हें नाटक में ऐसा रस आया की पुरे समय तक बैठे रहे और अंत में दो हज़ार रूपया पुरस्कार भी प्रदान करने की घोषणा की। इस बात को जयपुर के नाटक के इतिहास में ‘एक नयी बात’ कहा गया। 1940 में ‘पांडव विजय’ जयपुर के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजा ज्ञाननाथ ने देखा था और वापस अपने इंदौर जाने के बाद कहा की ऐसा अभिनय मैंने पहले कभी नहीं देखा।

mansingh ji
Maharaja Sawai Mansingh Ji with Maharani Gayatri Devi

राजा ने जब रामप्रकाश नाटकघर बनवाया तो संस्कृत नाटकों के हिंदी अनुवाद नहीं करवाए बल्कि दुनिया के नाटक एकत्रित करवा लिए संस्कृत, हिंदी, उर्दू के नाटक। नाटकों का ही एक बड़ा संग्रहालय और पुस्तकालय तैयार हो गया था। केवल नाटकों का इतना बड़ा, छँटा-छँटाया संग्रह हिन्दुस्तान में और कहीं नहीं होगा।

मान सिंह जी के समय रामप्रकाश नाटकघर से सिनेमाघर बन चुका था और यहाँ पर फिल्मों को दिखाया जाने लगा था। धीरे धीरे नाटकघर से सिनेमाघर बन जाने के कारण शहर की एक ऐसी चीज खत्म हो गई है जो रहने और रखने लायक थी। जब ऐसा किया गया था तब भी पुराने और जानकार लोगों को यह बहुत अखरा था, और उनके इस तर्क में सचमुच सच्चाई थी की सिनेमाघर को नया भी बन सकता था और बन भी रहे है।

आज रामप्रकाश न तो सिनेमाघर है और न ही नाटकघर समय के साथ पारिवारिक कलह के कारण स्वामित्व की लड़ाई हुई और विवाद में इसे बंद कर दिया गया, तब से आज तक यह बिना किसी रख रखाव के बंद पड़ा है जिस से आज इसके बारे में भूतिया कहानियों को भी बल मिल गया है। आज के जयपुर के लोगों को शायद पता भी नहीं होगा और बहुतों ने तो सुना ही नहीं होगा की रामप्रकाश नाटकघर भी कुछ है, कही है चाहे वे दिन में अनगिनत बार इसके बहार से निकलते होंगे। फिर भी यह निर्विवादित है की किसी मंच ने जयपुर में न वैसी न धूम मचाई और न ही मचा पायेगा जो रामप्रकाश ने मचाई थी।

Categories
Stories in English Stories of Cities

Chaugan- The Playground

In a well-planned city, the playground is a must. The city did not only have places for people to do business and display their art, read, write, and organise various events but there are many institutions and gardens for playing and doing physical exercise, in which the biggest stadium for the boys of Jaipur used to be Chaugan, which was also a district stadium. The word ‘Chaugan’ means ‘an open ground for playing’ in the Jaipuri language. If seen from literary analysis, the Persian meaning of Chaugan is a wooden stick bent at one end, something like hockey used to be today. The game played by hitting the ball with this wood was called Chaugan. During the time of Akbar and other Mughal emperors, Begam’s used to play Chaugan on horses. The Polo through which Maharaja Man Singh made Jaipur recognised at the international levels is a modern and improved version.

chaugan old
Ladies of Royal Court playing Chaugan (A Miniature Painting Art)

Chaugan is situated in the west of the palace and surrounded by the city. There is a massive ground enclosed by ramparts, in which there is an open ground and many small open and closed enclosures. Because it was the largest ground in the city, the Teej and Gangaur fairs gathered here the most. To the south of the Chaugan are three octagonal bastions with eight-cornered pavilions where the king and other dignitaries loved to sit at the time of fairs and festivals. In the front, down in the ground used to happen feats of Cavalier, Naga Paltan, agile riders and soldiers. These three bastions are Cheeni Ki Burj (bastion decorated with Chinese Materials), Moti Burj and Shyam Burj.

Ladies of Royal Court are playing Chaugan (A Miniature Painting Art)

Since Chaugan was a public place, information about its daily activities is not available, but complete details of each fair or festival are available. Sawai Jai Singh, the founder of Jaipur, was very fond of playing Chaugan, there are many pictures about it, but there is no specific written document about it. One line is that Jai Singh participated in the Chaugan game at his in-laws’ house in Udaipur. In many pictures and documents, the kings Sawai Ishwari Singh and Sawai Madho Singh-I have shown playing and enjoying Chaugan.

Ishwari Singh used to enjoy animal fights. In the chhatris of the Gaitore, on the walls of the Sukh Niwas, in the paintings of the museums, Ishwari Singh is shown everywhere doing Satemari and watching the animals fight. In a picture made by an artist named Jagroop, Ishwari Singh is sitting on the Moti Burj, in which elephants are fighting with each other with their riders coming from both sides of the Chatar ki Aad (Chatar an Obstacle) in front of him. Another picture drawn by Uda depicts two horses fighting in the same way, where some Christian priests are also in the crowd of spectators. In a painting made by the most experienced Chitere Sahabram, the lion and elephant battling in Chaugan and different kites are in the sky. The arrival of Europeans traced back to the city was built what could be better for their entertainment than the various games in Chaugan including ‘The Game Chaugan’.
After him, his step-brother Madho Singh-I was also drawn in many similar activities.

Persian Art depicting the game of Chaugan (A Miniature Painting Art)

Chaugan has always been the biggest and most famous sports ground for the people of Jaipur. After independence, when it had become a district stadium, it got its identity to some extent. But with the passage of time and lack of space, it felt that this place started looking smaller. A new ground identified near Rambagh didn’t affect the charm of Chaugan until the Municipal Corporation decided to build underground parking here.

Years ago, studies started in the city regarding underground parking. To convert Chaugan into underground parking was finally decided and completed as all government works. Chaugan’s parking is gathering dust today because of the ill-maintenance and non-appointment of a responsible person neither the parking is in use nor the playground. A large area of ​​the playground once hosting Ranji matches has become a parking lot. There is very little space for the people to play these days becoming less and less.

stadium
Cricket Pitch and Pavilion at Chaugan
Children are playing at Chaugan

Despite all these things, Chaugan, which is the venue of all the fairs and festivals of the city, is and will always be the gathering point of the city people for Teej and Gangaur fairs from where the parade of Gangaur comes out dancing with pride, love and pomp.

chaugan
Gathering of Royal Court on a day of the festival at Chaugan
Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Chaugaan

एक सुनियोजित शहर में क्रीड़ांगन न हो यह संभव ही नहीं है शहर में लोगो के सिर्फ व्यापर करने और अपनी कला का प्रदर्शन करने, पढ़ने लिखने, और विभिन्न आयोजन करने का ही स्थान नहीं थे, यहाँ खेलने और शारीरिक व्यायाम करने से अनेकाने संस्थान और बाग़ हुआ करते थे। जिसमे सबसे बड़ा और जयपुर के लड़कों के खेलने के लिए जिला स्टेडियम चौगान हुआ करता था। ‘चौगान’ शब्द का मतलब जयपुरी भाषा में खेलने के लिए एक खुला मैदान है। साहित्यिक विश्लेषण से देखा जाये तो चौगान का फ़ारसी अर्थ है एक सिरे से मुड़ी हुई लकड़ी, कुछ वैसे जैसे आज कल हॉकी हुआ करती है। इस लकड़ी के साथ गेंद को मार कर जो खेल खेला जाता था उसे चौगान कहते थे। अकबर और दूसरे मुग़ल बादशाह के समय में बेगमें घोड़ों पर बैठ कर चौगान खेला करती थी। पोलो का खेल जिसके कारण महाराजा मान सिंह जी ने जयपुर को अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि दिलवाई इसी का एक आधुनिक और संवर्धित स्वरुप है।

chaugan old
Ladies of Royal Court playing Chaugan

चौगान नगर से घिरा हुआ महल के पश्चिम में (ताकि लम्बे समय तक सूर्य रहे) बना प्राचीरों से घिरा एक बहुत विशाल मैदान है जिसमे एक खुला मैदान और अनेक बाड़े हैं। सबसे बड़ा मैदान होने के कारण तीज और गणगौर के मेलों का सबसे जयादा भराव यहीं हुआ करता था। चौगान के दक्षिण में तीन अष्टकोणीय बुर्जें हैं जिनपर आठ कोनो के मंडप बने हुए हैं जिनमे मेलों और त्योहारों के समय पे राजा और अन्य आला लोग बैठा करते थे और सामने मैदान में घुड़सवारों, नागा पल्टन, शुतुर सवारों और फौजियों के करतब हुआ करते थे। ये थीं बुर्जें हैं चीनी की बुर्ज, मोती बुर्ज और श्याम बुर्ज।

Ladies of the Royal Court are playing Chaugan

चौगान चूँकि एक सार्वजानिक स्थान हुआ करता था अतः उसकी दैनिक गतिविधियों की जानकारी नहीं मिलती है परन्तु जब भी वहां कोई भी मेला या त्योंहार का आयोजन किया गया है का पूरा विवरण मिलता है। जयपुर के संस्थापक सवाई जय सिंह को चौगान खेलने का काफी शौक था इस बारे में काफी चित्र मिलते हैं परन्तु कुछ खास लिखित दस्तावेज नहीं है एक दस्तावेज कहता है की जय सिंह ने उदयपुर में अपने ससुराल में चौगान खेल में भाग लिया था। परन्तु बाद के राजाओं जैसे सवाई ईश्वरी सिंह और सवाई माधो सिंह प्रथम को अनेकों चित्रों और दस्तावेजों में चौगान खेलते और उसका विवरण लेते दिखाया है। ईश्वरी सिंह को जानवरों की लड़ाइयां करवाने में बड़ा मजा आता था। गैटोरे की छतरियों में, सुखनिवास के दीवारों पर, संग्रहालयों के चित्रों में सभी जगह ईश्वरी सिंह को साटेमरी करते और जानवरों की लड़ाई देखते हुए दिखाया गया है। इसकी पश्चात् उनके सौतेले भाई माधो सिंह जी प्रथम को भी इसी प्रकार की अनेकों गतिविधियों में दिखाया गया है। एक चित्र में जो जगरूप नाम के कलाकार का बनाया हुआ है में ईश्वरी सिंह को मोती बुर्ज पर बैठा दिखता है जिसमे उसके सामने चतर की आड़ के दोनों ओर से हाथी अपने सवारों सहित आकर एक दूसरे से भीड़ रहे हैं एक अन्य चित्र जो ऊदा का बनाया हुआ है में इस तरह दो घोड़ों को लड़ते हुए दिखाया गया है जिसमे दर्शकों की भीड़ में कुछ क्रिस्चियन पादरी भी नज़र आ रहे हैं। एक चित्र जो सबसे अनुभवी चितेरे साहबराम का बनाया हुआ है में चौगान में शेर और हाथी की लड़ाई दिखाई गई है, आसमान में तरह तरह की पतंगें भी उड़ रही है। यूरोपियन लोगों का आना नगर निर्माण के बाद से काफी जो गया था और उनके मनोरंजन के लिए चौगान में और चौगान के खेलों से बेहतर और क्या हो सकता था।

Persian Miniature Painting Art depicting the Game of Chaugan

चौगान हमेशा से ही जयपुर के लोगों के लिए सबसे बड़ा और प्रसिद्ध खेल मैदान रहा है आज़ादी के बाद जब इसे जिला स्टेडियम बनाया गया तब कुछ मामलों में इसे अपनी वास्तविक पहचान मिली थी परन्तु समय के बीतने और स्थान की कमी के साथ जगह छोटी पड़ने लगी और रामबाग के पास एक नया मैदान बनाया गया परन्तु उस से चौगान की रौनक को तब तक नज़र नहीं लगी जब तक नई नगर निगम ने यहाँ भूमिगत पार्किंग बनाने का निर्णय नहीं ले लिया। कुछ वर्षों पहले शहर में भूमिगत पार्किंग को लेकर चर्चाएं होने लगी और चौगान को भूमिगत पार्किंग में बदलने का फैसला लिया गया जो वैसे अब पूरा हो चुका है परन्तु सभी सरकारी कामों की तरह चौगान की पार्किंग आज धूल फांक रही है, रख रखाव और कोई जिम्मेदार व्यक्ति नियुक्त न होने के कारण न ही तो पार्किंग ढंग से काम आ पा रही है न ही खेल का मैदान, एक समय में रणजी मैच की मेजबानी करने वाला यह खेल के मैदान का एक बड़ा भूभाग पार्किंग बन चुका है लोगो के खेलने की जगह वैसे ही बहुत कम है जो और भी कम होती जा रही है।

stadium
Cricket Pitch and Pavilion at Chaugan
Children are playing at Chaugan

इन सब बातों के बावजूद शहर के सभी मेलों और त्योहारों का आयोजन स्थान बनाने वाला चौगान आज भी तीज और गणगौर मेलों के लिए शहरी लोगों का जमावड़ बिंदु है और हमेशा बना रहेगा जहाँ से गणगौर की सवारी बाड़े ही शान, लवाजमे और धूमधाम के साथ नाचती जाती निकलती है।

chaugan
Gathering of Royal Court on any day of the festival at Chaugan
Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Cheeni Ki Burj

महल की पहचान है की उसके चारों ओर सुरक्षा और निगरानी के लिये कंगूरे/टावर हुआ करते है। इसी प्रकार जयपुर के भी महल के चारों ओर इसी प्रकार की मीनारें है। जयपुर शहर को अनेकों सुरक्षा के उपायों को देखते हुए बनाया और बसाया गया है। इसकी बसावट के चारों ओर काफी मोटा परकोटा है। चूँकि राजस्थान में हमेशा बाहरी राज्यों से आक्रमण होता रहा और और यहां पर सुरक्षा के उपाय मैदानी इलाका होने से इतने प्रबल नहीं किये जा सकते है इसलिए मोटी-मोटी दीवारों को बना कर उचित दूरियों पर मीनारें बना कर कई चरणों में सुरक्षा के इंतेजामात है। परकोटा जिसे हाल ही 2019 में वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया गया है में आने जाने के लिए काफी चौड़े द्वार हैं जिन्हे पहले रात को 9 बजे बंद कर दिया जाता था।

शहर की समृद्धि इतनी बढ़ी की इंदिरा गाँधी जी के समय से शहर के मुख्य द्वार अभी 2020 में आई कोरोना महामारी तक बंद नहीं करने पड़े थे।

मीनारों को भी चरणबद्ध तरीके से बनाया गया जो मीनारें सबसे बाहर थी उनमे हथियार भंडारण का स्थान था और सबसे अंदर की मीनारें रात्रिकालीन घुसपैठ, गुप्तचरों, चोर और बदमाशों की निगरानी के लिए थी। इन्ही सब मीनारों में महल के पश्चिम दिशा में एक बहुत ही सुन्दर और कलाकृत्यों से भरी मीनार है, यह खूबसूरत बुर्ज जिसके मंडप की दीवारें और छत चीनी मिट्टी की नीले टाइलों से बनी है का उपयोग तीज-गणगौर के मेले देखने के लिए जयपुर के अंग्रेज रेजिडेंट और अन्य गोरे अफसर किया करते थे। चीनी मिट्टी से बने उत्पादों से सजे होने के कारण इस मीनार को चीनी की बुर्ज कहा जाता है। जयपुर का प्रसिद्ध चौगान स्टेडियम इसी चीनी की बुर्ज के नीचे की ओर बना हुआ है। चौगान उस समय मेलों और त्योहारों का जमघट बिंदु हुआ करता था अतः चौगान में लगने वाले सारे मेलों को राजपरिवार यहीं से देखता था।

जयपुर में कपड़ों का अत्यधिक व्यापर हुआ करता था जिसके लिए बहुत से प्राकृतिक रंगों और रेशों को चीन से मंगवाया जाता था। राज्यों में आपसी व्यापारिक सम्बन्ध बहुत बढ़िया था और महाराजा माधो सिंह जी के पास चीनी रेशम से बने अनेकानेक वेशभूषायें है जिनका प्रदर्शन सिटी पैलेस के सवाई मानसिंह म्यूजियम में किया गया है। इसी क्रम में व्यापारियों द्वारा चीन से चीनी मिट्टी और बोन चीन सिरेमिक को आयत कर शिल्पकारी की जाती रही है। इसी के सिलसिले में किसी जन्मदिवस या त्योंहार के अवसर पर अवसरवादी व्यापारी ने राजा को इन सजावटी चीजों की भेंट दी होगी या हो सकता है जयपुर एम्पोरियम ने ही इस बुर्ज को मेले और त्योंहार देखने के लिए खास रूप से सजाया हो।

संग्रहालय के अधिकारियों और संग्रहालय के चित्रों को देखने से यह साबित होता है की चीनी की बुर्ज एक समय में काफी पसंद की जाती थी, सवाई जय सिंह जी के पुत्र सवाई ईश्वरी सिंह जी को एक चित्र में चीनी की बुर्ज पर बैठा दिखाया गया है जिसमे वह काले फूलों की बूटियों वाले पश्मीने का ‘आतम सुख’ पहिने हैं, आतम सुख को आराम के समय शरीर को गर्मी में हवादार बनाये रखने के लिए पहना जाता था। आज कल पहने जाने वाले कम्फर्टेबले क्लोथ्स की श्रेणी में आने वाले कपड़ों के मुताबिक ही यह एक राजसिक वेश है। इस चित्र में बुर्ज के नीचे ही एक गोलाकार घेरे में शेर बंधा है और उस पर सब ओर से शिकारी कुत्तों का दल झपट रहा है। बाकि चारों ओर बने सभी बुर्ज दीवारें और मैदान महराजा के मेहमानों और दूसरे तमाशबीन लोगों से भरी है । एक मस्त हाथी ने बखेड़ा मचा दिया है और उसके द्वारा कुचले जाने के डर से लोग इधर उधर भाग रहे हैं और अनेक लोग महावत के साथ मिल कोड़े और कपड़ों की सहायता से उसे काबू करने में लगे हैं; मेरा व्यक्तिगत रूप से मनना है की यह हाथी कोई और नहीं चतरगज ही है, जो राज्य का सबसे उन्मुक्त हाथी हुआ करता था, जिसके नाम से आज भी शहर में चतर की आड़ नाम से छोटा द्वार है, इस चतरगज का ठान यहीं था।। यह चित्र आज भी आपको सिटी पैलेस में शस्त्रखाने की ओर जाते समय दीवार पर टंगा मिल जायेगा।

महाराजा सवाई मान सिंह जी के पश्चात् से चीनी की बुर्ज का महत्त्व कम होता गया, इसमें राज परिवार या किसी अन्य की कोई भी लापरवाही नहीं है समय ने परिस्थितियों को ही ऐसा बनाया। मान सिंह जी के पुत्र व भावी राजा भवानी सिंह जी सेना में अपना कर्त्तव्य निभाने चले गए। आमजन की व्यस्तता के कारण धीरे धीरे मेलों की चमक कम होने लगी और इसी व्यस्तता और अनदेखी के कारण राजपरिवार मेलों को चीनी की बुर्ज से देखने की परम्परा को उस प्रकार कायम नहीं रख पाया। कुछ समय पहले से जयपुर के तत्कालीन महाराज सवाई पद्मनाभ सिंह पुनः चीनी की बुर्ज से मेलों को देखने की परंपरा को चालू किये हैं जिससे उसकी रौनक जो वो इतने सालों में खो चुकी थी वापिस पा रही है। हालाँकि देखने से मालूम होता है की उसकी सजावट भरी टाइल्स और पेंट तो लगभग उखड चुका है और पास में ही एक मस्जिद की मीनार के और आ जाने से वो उस क्षेत्र की एकमात्र चक्षु लोभीनी मीनार नहीं रह गई है। मस्जिद की मीनार भी विशेष है जो की अपने आप में एकमात्र घुमते गुम्बद की मीनार है रात्रि में उसका गुम्बद घूमता हुआ दिखता है।

नीचे के मैदानों में पालतू मवेशियों को बांधा जाता है और मीनार के नीचे सेनेटरी आइटम्स का मार्किट है। सफाई और स्वच्छता के न होने की वजह से यहां लोगो का पर्यटन के प्रयोजन से आना लगभग खत्म ही हो गया है और रख रखाव के आभाव में दीवार और बुर्ज का बाहरी इलाका किसी को भी पसंद नहीं आता है और न ही किसी का ध्यान उस खूबसूरत खड़े बुर्ज के आतंरिक हिस्सों में जा पता है।

Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Panna Miyan/Panna Miyan ka Kund

बड़े और प्रसिद्द शहरों को बनाने और बिगड़ने में मुख्य रूप से उसके अपने ही लोगों का हाथ होता है हालाँकि इतिहास में ऐसे भी अनेक उदहारण हैं जहाँ शहर किसी बाहरी आक्रांता के कारण उजड़े हैं, बाहरी व्यक्ति के कारण शहरों का बसना परीकथाओं में ही देखा गया है या फिर सपनों का देश अमेरिका एक इसका उदहारण है।

इसी तरह शहर के बन जाने और पर्याप्त रूप से बस जाने के बाद सवाई जय सिंह भी आमेर के किले को छोड़ कर नगर वाले नए किले में रहने आ गये यह बात कुछ 1725 के आस पास की होगी। महाराजा का विवाह हुआ उदयपुर की राजकुमारी चंद्रकुंवर बाई से और चूँकि यह एक राजनीतिक और सुलह सम्बन्ध था तो इसकी कुछ शर्तें थी जिसमे मुख्य शर्त यह थी की यह रानी ही पटरानी बनेगी और पूर्व विवाह व भावी विवाह का फर्क नहीं पड़ना चाहिए। हर त्योंहार को राजा इन्ही के साथ मानाने को बाध्य है एवं हर युद्ध से लौट कर वह सबसे पहले मेवाड़ी रानी या सिसोदिया रानी के पास ही आएगा। इन शर्तों के गंभीर और भावी राजनीतिक परिणाम रहने वाले थे।

यहीं पर गौरतलब है की मेवाड़ से रानी, दहेज़, पडतायतों और दसियों के साथ जयपुर आया एक खोजा (हिंजड़ा), उस समय चंद्रमहल के साथ बनी जनानी-ड्योढ़ी में राजा की 27 रानियां थी और इन शर्तों के अनुसार सिर्फ अंदेशा ही लगाया जा सकता है की किस राजनीतिक परिवर्तन को राजा ने अपनी शर्तों और विवाह के साथ स्वीकार कर लिया था। उस समय महिलाओं की समाज में कोई अच्छी स्थिति नहीं थी वैसा ही राजतंत्र में भी था इस कारण जनानी ड्योढ़ी के उस समय के दस्तावेज उपलब्ध नहीं है क्यूंकि उन्हें लिखने की जरूरत कभी महसूस ही नहीं हुई। पहले ही रानियों की ख़राब स्थिति और उसमे सिसोदिया रानी की यह शर्तें इन्होने जरूर काफी हंगामा खड़ा किया होगा।

ज्ञात दस्तावेजों के अनुसार मेवाड़ से रानी से साथ आया खोजा जनानी ड्योढ़ी का प्रमुख खोजा बन गया, जनानी-ड्योढ़ी के रख रखाव और व्यवस्था के लिए खोजों को ही रखा जाता था; राजा व सम्बंधित राजकुमार के अलावा किसी और पुरुष का प्रवेश वर्जित था।
दस्तावेज कहते है की खोजा पहले मुग़ल हरम में हुआ करता था परन्तु जयसिंह के पिता मिर्जा राजा विष्णु सिंह उसे आमेर ले आया था। यह भी स्पष्ट होता है की खोजे ने मथुरा-वृन्दावन में जयपुर की ओर से अच्छी संपत्ति खरीदी थी। उसकी अपनी जायदाद भी काफी थी जो उसके मरने के बाद पुनः राज की हो गई थी। पोथीखाने के कई चित्रों पर उसकी मोहर है अर्थात वह एक कुशल चित्रकार भी था जो अधिकतर समय जननी-ड्योढ़ी की महिलाओं के चित्र बनाया करता था।

इस खोजे का नाम था पन्ना मियां जिसका बनवाया हुआ सुप्रसिद्ध कुंड आमेर में अम्बिकेश्वर जी के मंदिर के पीछे बिहारी जी के मंदिर के पास बना हुआ है जिसका नाम है पन्ना मियां का कुंड अपभ्रंश में इसे पन्ना मीणा का कुंड भी कहा जाता है चूँकि आमेर में मीणाओं का हमेशा बोलबाला रहा है इसलिए इस थ्योरी को भी कुछ लोगो द्वारा मान लिया गया है परन्तु इसका सही नाम पन्ना मियां का कुंड ही है। बाहर वाले इसे सीढ़ीनुमा कुंड या जयपुर’स फेमस स्टेप वेल के नाम से जानते है। क्या आपको हमारे समाज को देखते हुए यह उम्मीद थी की एक हिजड़े का बनवाया हुआ कुंड विश्व में आज इतना प्रसिद्द होगा।

चूँकि पन्ना मियां जनानी-ड्योढ़ी का सिर्फ तुच्छ समझी जाने वाली प्रकृति का व्यक्ति था इसलिए उसके बारे में लिखित दस्तावेजों का उपलब्ध होना असंभव है परन्तु चूँकि वह प्रभारी खोजा था इसलिए उसके किये कुछ कामों का रिकॉर्ड मिला है जिससे ये उपर्लिखित तथ्य स्पष्ट होते हैं।

कभी भी अब आमेर जाएँ और पन्ना मिया कुंड पर कुछ देर रुकें और देखें की एक खोजे का जयपुर पर्यटन में कितना योगदान है और कल्पना करे कि उसने किस प्रकार किन संघर्षों को झेल कर अपना नाम एक शहर के इतिहास में दर्ज करवाया है।

Categories
Stories in Hindi Stories of Cities

Aatish Market

शहरों में जगहों के नाम कुछ यूँ ही नहीं हुआ करते है; उनके पीछे होता है उनसे जुड़ा एक इतिहास और उस इतिहास की एक यात्रा जो उन जगहों को कुछ अलग ही तरह से प्रसिद्द कर जाती है। इसी क्रम में जयपुर में एक बहुत ही प्रसिद्ध बाजार है जो पहले टूल्स, पार्ट्स, सेनेटरी आइटम्स, पाइप्स, वाटर टैंक्स और दूसरे भवन निर्माण के सामानों का सबसे बड़ा थोक और खुदरा बाजार था। हालाँकि आज भी यह सभी सामान उस जगह मिल रहे हैं परन्तु अब वह उस बाजार का गढ़ नहीं है। बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उसे दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह जगह है आतिश मार्किट

आतिश, शब्द आतिशबाज़ी में तो सभी का सुना हुआ है पर आतिश मार्किट, इसका क्या अर्थ हुआ? क्या इसका सम्बन्ध कुछ बारूद वगेहरा से तो नहीं जो आतिशबाज़ी में काम आते हैं?

तो चलिए आज चलते हैं जयपुर के प्रसिद्ध वेजिंग मशीन, साइंटिफिक लेबोरेटरी केमिकल्स, सनेटोरी एंड टूल्स मार्किट में जिसकी खाली जगह को नगर निगम ने काफी सालों से शहर में पार्किंग की समस्या को सुलझाने के लिए पेड पार्किंग बना रखा है हालाँकि पार्किंग की समस्या सुलझी या नहीं यह एक विवाद का विषय है (आशा करता हूँ व्यंग को समझेंगे)।

देश में उस समय जब जयपुर शहर बन रहा था फ़ारसी और यवनी भाषा का वर्चस्व था, मुअत्तली का परवाना यवन, यवनी में लिखा ही लाया करता था अतः कारखानों के नाम जय सिंह ने अपनी और उनकी सुविधा के अनुसार हिंदवी और यवनी दोनों में रखे, आगे माधो सिंह प्रथम की आज्ञा से दलपति राय ने संस्कृत में “राज रीती निरूपण शतकम” लिखा जिसमे यवन और हिंदी परिपट्यानुसार कारखानों के नाम निश्चित कर दिए गए। कारखानों की स्थापना के पीछे उद्देश्य यही होगा की विद्वान्, कवि, लेखक, चित्रकार, गायक-वादक और नर्तक, शिल्पी और जौहरियों को राजकीय संरक्षण दिया जाये।

जयपुर के राजाओं की घुड़साल जिसे जयपुर वाले आतिश के नाम से जानते हैं कोतवाली चौपड़ से त्रिपोलिया तक फैली हुई है। ‘आत’ एक तुर्की शब्द है जिसका अर्थ घोडा होता है। आतिश के मैदान (पार्किंग स्पेस) में घोड़ों की नम बालू मिट्टी में दौड़ करवाई जाती थी ताकि उनकी कसरत होती रहे। रामसिंह जी से पहले आतिश ने कुछ अच्छे दिन नहीं देखे थे लगभग 75 वर्षों तक उसका हुलिया बिगड़ रहा था और टूटा फूटा था। मैदान भी फर्राशखाने और मशालखाने का गोदाम बन गया था और गन्दगी से भरा रहता था। जब रामसिंह जी ने सारे जयपुर को सुधारा-संवारा तो आतिश के भी दिन फिरे, अस्तबल के सारे ठानों की मरमत करवाई गई, मैदान को साफ़ करवाकर समतल बनाया गया और त्रिपोलिया के दरवाजे के पास एक और दरवाजा निकलवाया गया। पहले आतिश का एक ही दरवाजा था जो इस नए गेट के बिलकुल सामने महल की तरफ है। नए दरवाजे पर एक बहुत खूबसूरत कमरा भी बनाया जिसमे फ्रेस्कोस भी बनाये गए, जिसमे कुछ समय तक स्वतंत्रता संग्राम के अंतिम चरण का कार्यालय भी रहा, पहले इसमें जोधपुर, उदयपुर आदि के महाराजों को ठहराया जाता था। प्रिंस ऑफ़ वेल्स जिन्होंने जयपुर को पेरिस ऑफ़ ईस्ट की संज्ञा दी है भी एक महीने के लम्बे जयपुर प्रवास के दौरान इस आतिश महल में रहे थे, यह कुछ 1876 की बात रही होगी।

राम सिंह जी से पहले ध्यान न दिए जाने के कारण सईस-चाकरों की आदतें बहुत बिगड़ चुकी थी वे घोड़ों को कसरत कराना तो दूर उनको बाहर भी नहीं निकालते थे उनका राजकोष से आने वाला गुड़ चना भी खुद खा जाते थे (शायद इसी भ्रष्टाचार को देखते हुए हाल में नगर निगम हेरिटेज का कार्यालय इसी चौक के पास बनाया होगा)। राम सिंह ने अपने विश्वस्त अधिकारीयों को नियुक्त कर सुस्ती, भ्रष्टाचार और लापरवाही का काम तमाम किया और घोड़ों को बांधने के लिए सुघड़ खूंटे लगवाए और उनके बाहर परदे लटकवाये ताकि सर्दी, गर्मी और बरसात में जानवरों की हिफाजत रहे। महाराजा ने अस्तबल के साथ सईसों और पशु चिकित्सकों के आवास बनवाये, पशु भोजन के लिए भंडार बनवाये। आतिश के मैदान में महाराजा ने सुन्दर बारहदरी भी बनवाई जो आज भी है। 1957 तक महाराजा मानसिंह के पोलो के घोड़ों का अस्तबल यही था जिसमे बिजली के पंखे चला करते थे।

आतिश के बाजार बन जाने पर आगे की ओर पश्चिम में एक दरवाजा और निकला गया जो आज कल इस मार्किट का प्रवेश द्वार है यह मिर्जा इस्माइल ने करवाया।

आतिश के ही अहाते में वह लाट है जो आज तक गुलाबी नगरी की आकाश रेखा बनी हुई है, जयपुरवासी इसे सरगासूली या स्वर्गा-सूली कहते है परन्तु इसका अधिकृत नाम ईसर-लाट है जिसे सवाई ईश्वरी सिंह जी ने बनवाया था।

आतिश, घुड़साल या अस्तबल की यात्रा काफी उतर चढाव वाली रही है सवाई जय सिंह जी ने बनवाया आने वालों ने ध्यान नहीं दिया फिर रामसिंह जी से मानसिंह जी के समय तक सुनहरा समय देखा फिर प्रसिद्ध बाजार और गोदाम बन गया व्यापार का केंद्र था जिसे भीड़ अधिक होने के कारण गुर्जर की थड़ी के पास न्यू आतिश मार्किट के नाम से शिफ्ट किया गया परन्तु अब भी बाजार तो है जिसे शहर में नए आने वाले ओल्ड आतिश मार्किट कहते है, जिसमे पार्किंग को खचाखच भर दिया गया है, विदेशी पर्यटकों के ईसरलाट में आने के कारण कुछ ब्लॉक प्रिंट वाले और सामने मनिहारों के रस्ते से कुछ चूड़ी वाले आकर दुकान लगा लिए है।

अगली बार कभी आतिश मार्किट जाइएगा तो देखिएगा की कैसे एक एक घोड़े के अस्तबल जितनी जगह में एक एक दुकान चल रही है, घोड़ों को हवा देने के लिए लगाए गए पंखों की पुरानी रॉड्स आज भी उनमे लटक रही है। रोड चौड़ी होने पर भी दुकानों द्वारा किये गए अतिक्रमण और विथाउट परमिशन लेन बुक किये पार्कड व्हीकल्स के कारण संकरी सी लगती है जिस कारण आमने सामने दो गाडी आ जाये तो निकल नहीं पाए और व्यस्त घंटों में जाम लगा रहता है। बाजार के 2 दरवाजों को आज भी शाम 8 बजे तक बंद कर दिया जाता है बस आवागमन के लिए महल से त्रिपोलिया वाला गेट जिसे रामसिंह जी ने बनवाया था, खुला रहता है।